कैफे में पुलिस की कार्यवाही,हुक्का पिलाते कैफे संचालक गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कैफे में हुक्का पिलाने वाले कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कांच व स्टील का पट, पाईप, फ्रूट प्लेवर, क्लाउड कुकर, नगद 500 रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि दिनंाक 24-2-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर चैक के पास फोरेस्ट कैफे में पायलेट नामदेव नाम का व्यक्ति अवैध रूप फ्लेवडर् हुक्का पिलवा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई फोरेस्ट कैफे में एक व्यक्ति फ्लैवडर् हुक्का पिलवाते हुये एवं कुुछ नाबालिक लड़के मिले नाबालिक लड़कों का समझाइस देकर छोडा गया कैफे संचालक से नाम पता पूछने पर अपने नाम पायलेट नामदेव उम्र 35 वषर् निवासी संजय नगर बड़पुरा अधारताल बताया जिससे हुक्का पिलवाने के संबंध मंे लायसेंस पूछने पर नही होना बताया आरोपी द्वारा यह जानते हुये कि फ्लैवडर् हुक्का पिलवाने से संक्रमण रोग फैलने की सम्भावना है एवं तम्बाकू युक्त हुक्का पीने से होने वाली बीमारियों केा कोई बोडर् न लगा हेाने से कब्जे से एक कांच और स्टील जैसी धातु का पट, काले रंग की रबड़ की पाईप, एक काले रंग की लोहे की पाईप, एक सिलिकन, की पाईप जिसमें काले रंग का फ्रूट प्लेवर भरा हुआ है, एक क्लाउड कुकर जिसमें मैजिक कोयला भरा हुआ एवं हुक्का पिलवाने पर मिले 500 रूपये नगद जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 271 बीएनएस तथा 4, 21, 24 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी केा पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रभान ंिसंह अनसोलिया, आरक्षक कैलाश, रीतेश नेमा की सराहनीय भ्ूामिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें