अभिषेक करने से मिलती है आत्मा शांति व समृद्धि की होती है प्राप्ति

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव बहोरीबंद-  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहोरीबंद में भगवान शांतिनाथ जी का वार्षिक महामस्तिकाभिषेक रविवार को मुनि प्रबुद्ध सागर जी व निर्दोष सागर जी महाराज  के सानिद् मे सानंद संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर प्रात: मंदिर मे अभिषेक पूजन शांतिविधान तथा दोपहर मे 1008 भगवान शांतिनाथ का वार्षिक महामस्तिका भिषेक का आयोजन बाल ब्रह्मचारी जिनेश भैयाजी के सानिद मे संम्पन  किया गया ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में भगवान शांतिनाथ के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन मंच पर विराजमान मुनि महाराज को शास्त्र भेंट तथा मंगल कलशो की बोलियां का कार्यक्रम किया गया ।तत्पश्चात भगवान शांतिनाथ का वार्षिक महा महोत्सवका कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

परमार्थ का क्षेत्र स्वार्थ त्याग का 

इस दौरान मुनि प्रबुद्ध सागर व निर्दोष सागर महाराज ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि धर्म का क्षेत्र पवित्र भावनाओं का क्षेत्र है!इस उद्देश्य को लेकर हम सभी भगवान शांतिनाथ के समवशरण में मेला के रूप में एक दूसरे से मिलते हैं!मेला का मतलब है सहृदयता एवं स्वार्थ त्याग का पवित्र उद्देश्य! जब हम भगवान शांतिनाथ जी के मंदिर निर्माण का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं तब हमें निजी एवं छोटे-मोटे स्वार्थ को त्याग करके इस बड़े उद्देश्य की पूर्ति करना होगी!
क्योंकि यही जिनालय परमार्थ प्राप्ति के निमित्त हैं!अतः परमार्थ के कार्य में स्वार्थ त्याग  परम आवश्यक है,इसे तप के रूप में भी माना जाता है!कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रात पूजन अभिषेक पूजन शांतिविधान तथा दोपहर मे मुनिश्री के सानिद्ध मे भगवान शांतिनाथ एवं आचार्य विद्यासागर महामुनीराज के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन मंगलाचरण मुनि श्री प्रबुद्ध सागर महाराज एवं निर्दोष सागर महाराज का पाद प्रच्छालन  मंगलाचरण आदि के कार्यक्रम ब्रम्हचारी भैया जिनेशजी के सानिद्ध मे 1008 भगवान शांतिनाथ का अभिषेक कथा शांति धारा का आयोजन भक्ति भाव के साथ सानंद संपन्न किया गया!इस अवसर पर प्रेमचंद प्रेमी विनय जैन, अनुराग जैन, मनोज जैन,संजय जैन, डॉके एल जैन,महेंद्र जैन, सुभाष चंद जैन, आलोक जैन, राकेश जैन, पंडित गोपीचंद जैन,सुरेन्द्र सिघई, दिनेश जैन, नरेन्द्र सैनी अजय गर्ग ,रमेश जैन,संजय मोदी सहितजबलपुर,सिहोरा,बाकल,कटनी, स्लीमनाबाद,रीठी, बडगांव,बहोरीबंद आदि जगहो से जैन धर्मावलंबियों की बडी संख्या मे उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मंदिर निर्माण मे भागीदार बने

बहोरीबंद में बन रहे नवीन पाषाण जिनालय के निर्माण हेतु श्री दिगंबर जैन की क्षेत्र कमेटी द्वारा उपस्थित जनो से नवीन मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील  क्षेत्र कमेटी के मनोज जैन, प्रेमचंद प्रेमी, अनुराग जैन, अनुराग जैन,नरेन्द्र सिघई तथा अजय अहिंसा द्वारा की गई!

मंगल कलशो से हुई शांतिधारा-

भगवान शांतिनाथ के वार्षिक महा मस्तिकाअभिषेक के अवसर पर मंगल कलशो द्वारा भगवान शांतिनाथ जी की शांति धारा एवं महा मस्तिकाभिषेक मुनि प्रबुद्ध सागर जी महाराज के परम सानिद्ध मे सानंद सम्पन्न किया गया!

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें