भवनो मे बेसमेंट बनाकर किया जा रहा कारोबार, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के कई भवनों के बेसमेंट में व्यावसाय किया जा रहा है!जहां सामान रखने गोदाम बनाने के साथ-साथ दुकानें तक संचालित हो रही हैं। जबकि नियमानुसार इस जगह का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता है। यह जगह पार्किंग के लिए छोड़ी जाती है। दिल्ली  में हुई घटना के बाद तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद में बेसमेंट में खुली दुकानों की जांच होना जरूरी है। मुख्य मार्ग पर जो भी व्यावसायिक भवन बनाए गए है, उन अधिकांश भवनों में बेसमेंट बनाया गया है और इसे बनाने की अनुमति पार्किंग के लिए मिलती है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। बेसमेंट में दुकानें तैयार कर इनमें गोदाम या फिर दुकान खोल दी गई हैं। यदि इनमें पार्किंग बना दी जाए, तो सड़क पर खड़े होने वाले वाहन व्यवस्थित पार्किंग एरिया में खड़े होने लगेंगे औरयातायात व्यवस्था सुधरेगी!लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं देती हैं। कभी भी कार्रवाई न होने के कारण नए भवनों में बनने वाले बेसमेंट में भी दुकानें ही खुल रही हैं। बेसमेंट में दुकानों का संचालन कर रहे दुकानदार हमेशा असुरक्षित रहते हैं, क्योंकि निकलने के लिए उन्हें एक ही गेट रहता है।स्लीमनाबाद के बहोरीबंद मार्ग पर बने एक भवन में बेसमेंट में दुकानें संचालित हैं और वहां कोचिंग भी संचालित है। कोचिंग के बच्चे एक ही गेट से आते-जाते हैं। बेसमेंट से कोचिंग का रास्ता है, लेकिन जहां बच्चे बैठते हैं, वहां थोड़ी ऊंचाई है और पीछे एक शटर लगा हुआ है। इसी रोड पर एक अन्य भवन में नीचे दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन रास्ता सिर्फ एक ही है। पानी भरने, आग लगने से जैसी स्थिति में वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।
दिल्ली  में हुई घटना के बाद यहां भी अधिकारियों को सबक लेकर बेसमेंट की जांच शुरू करानी चाहिए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम

बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत जिन भवनों में बेसमेंट हैं, उनका सर्वे करने के निर्देश स्थानीय अधिकारियो को दिए हैं!
टीम द्वारा उक्त स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें