मार्ग पर खड़ी बसों से राहगीर, आमजनों को परेशानी,  मार्ग पर जगह जगह होता है बसों का स्टॉपेज

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद मे जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते स्लीमनाबाद तिराहा बस स्टेंड में अव्यवस्था और गंदगी का आलम है। यहां से यात्री बसें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाती है। यहां यात्री वाहन निकलने के बाद अधिकांश क्षेत्रों में अपना अस्थाई अघोषित बस स्टाप बना लिए है। बस स्टेंड से करीब एक से डेढ़ किमी तक यात्री वाहन रूक-रूक कर मार्ग से सवारियां बैठाकर आगे बढ़ते है। जिसके कारण यातायात बाधित होता है।गौरतलब है कि स्लीमनाबाद तिराहा मैं स्थाई बस स्टैंड का निर्माण मुख्य तिराहा मैं नही है ।जिस कारण अस्थाई तौर पर बस स्टेंड का संचालन तिराहे से होता है जो अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। यहां से यात्री बसें रवाना होने के बाद मुख्य मार्गों में खड़ी हो रही है।  यात्रियों के इंतजार में धीमी गति से यात्री बसे नगर के बाहर निकलने में करीब 15 मिनट का समय लगा रही है। बस संचालको ने अघोषित बस स्टाप भी बना रखें है। बस स्टैंड को छोड़ कर मुख्य मार्ग पर ऑटो रिक्सा स्टैंड में बसे खड़ी की जा रही है। इन यात्री बसों के लिए जिला प्रशासन ने कोई नियम कायदे ही नहीं बनाए है। जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

स्वच्छता परिसर सहित यात्री प्रतीक्षालय की दरकार-

स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय होने के बाबजूद अभी विकास को लेकर कार्यो की जरूरत है।स्लीमनाबाद अपने कामकाज को लेकर 81 गांव के ग्रामीणजन आते है।जिन्हें सुविधाओं के अभाव मै परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्लीमनाबाद तिराहा मैं सामुदायिक स्वच्छता परिसर की नितांत आवश्यकता है।लेकिन न होने से ग्रामीणजन परेशान होते है।सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है।वही यात्री प्रतीक्षालय न होने से ग्रीष्म काल के इस समय मे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।यात्री प्रतीक्षालय न होने की स्थिति मे यात्रियों को गर्मी मैं तीखी धूप से सिर छिपाने परेशान होना पड़ता है।यात्री होटलों व दुकानों मैं छिपते नजर आते है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इस पंचवर्षीय मैं शायद मिले मूलभूत सुविधा-
पहले विधानसभा चुनाव व अब लोकसभा चुनाव होने जा रहा है।विधायक तो मिल गए लेकिन 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना हो जाने के बाद नया सांसद भी मिल जायेगा।जिससे स्लीमनाबाद के रहवासियों को उम्मीद है कि उनके द्वारा जो यह मूलभूत सुविधा की दरकार है उसे पूरा किया जाए।

इनका कहना है-प्रणय पांडेय विधायक

स्लीमनाबाद मैं विकास कार्यो की क्या आवश्यकता है, इसकी जानकारी ली जाएगी व लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर सहित छाव के लिए यात्री प्रतीक्षालय की जो मूलभूत आवश्यकता है उसको मूर्तरूप दिया जाएगा।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें