पराली जलाना पड़ा महंगा,7 किसानों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर,किसानों मे हड़कंप
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है!
साथ ही रबी सीजन कृषि कार्य के लिए भी किसान खेतों को तैयार करने मे जुटे हुए है! लेकिन धान की कटाई के बाद पराली (नरवाई )को जलाकर किसान खेतों को तैयार कर रहे है!जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति खराब हो रही है!
जिसको देखते हुए जिले मे अपर कलेक्टर ने गुरुवार को पराली जलाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया!
अपर कलेक्टर के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के वाबजूद भी बहोरीबंद विकासखंड मे किसान नियमों का पालन नहीं कर रहे थे ओर धान की पराली पर आग लगा रहे थे!
जिसको लेकर शुक्रवार को बहोरीबंद विकासखंड मे कृषि व राजस्व विभाग का अमला हरकत मे आया ओर विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण पर निकले!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
कुआँ मे 7 किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर-
शुक्रवार को कुआँ हल्के मे पराली जलाने की सूचना पर एसएडीओ आर के चतुर्वेदी ने एसडीएम राकेश चौरसिया को जानकारी दी ओर किसानों पर कार्रवाई हो इसके लिए अमला भेजनें की बात कही!एसडीएम के आदेश पर क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी सत्यनारायण धाकड़, राजस्व पटवारी इंद्रलाल बानवानी तथा ग्राम कोटवार महेश प्रधान कुआँ हल्के मे पहुंचे तो खेतों मे पराली जल रही थी!जिसमें 7 किसानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर बहोरीबंद थाना आकर एफआई आर दर्ज कराई!
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इनके विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी-
नायब तहसीलदार ओमप्रकाश बघेल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुआं निवासी जिन 7 किसानों के विरुद्ध नरवाई जलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनमें रामरतन गुप्ता,ददन सेन, प्रमोद कुमार,राजू,सुधा बाई और रामकली सेन, घसिटिया बाई एवं रमेश चन्द्र गुप्ता शामिल हैं।एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि पराली जलाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश है, जो भी किसान पराली जलायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!किसानों को जागरूक करने कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि जन जागरूकता अभियान चलाये!
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।