रिश्वतखोर आरआई E OW की गिरफ्त में,सीमांकन के लिए मांगी थी 40 हजार रुपये की घूस
Briber RI arrested:रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला मध्यप्रदेश के रीवा का आया है जहाँ पर जमीन के सीमांकन एवज में रिश्वत लेते हुए आर आई को eow की टीम ने रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है।आर आई ने जमीन के सीमांकन के बदले में 40 हजार रुपये की रिश्व्त की मांग की थी 26 हजार पहले ही ले चुका था लेकिन आक आर आई को 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए EOW ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीँ EOW रीवा की टीम द्वारा आर आई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ने के बाद सतना सर्किट हाउस में कार्यवाही की जा रही है।
यह है मामला
खबरों की मानें तो सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह बघेल ने जमीन के सीमांकन के लिए चालीस हजार रुपए की घूंस मांगी थी, आर आई 26000 रुपये पहले ही ले चुका था, शेष 14000 रुपये लेते हुए आज आर आई को E OW ने गिरफ्तार कर लिया है ।यह कार्रवाई रीवा एसपी अरविंद सिंह ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में की गई है।