ब्राम्हण महासभा का विप्र चेतना समागम सम्पन्न,51 विभूतियों का हुआ सम्मान
दीपांशु शुक्ला जबलपुर। ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के तत्वावधान में आयोजित विप्र चेतना समागम का भव्य आयोजन विगत दिवस स्थाननीय दत्त मंदिर गोल बाजार में विधिवत उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। । कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु राघव देवाचार्य जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि साकेत धाम के स्वामी गिरीशानंदजी महाराज थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंडित सभा के अध्यक्ष पंडित वासुदेव शास्त्री एवं डॉ हरिशंकर दुबे उपस्थित थे। । ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के संस्थापक पंडित वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष पंडित मुन्नालाल दुबे, प्रदेश महासचिव डॉक्टर अरुण मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत शाल एवं श्रीफल से किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विप्र चेतना समागम के अंतर्गत अलंकरण सम्मान के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । । इस भव्य गरिमामय आयोजन में 51 विप्र विभूतिओं के साथ ही गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ साहित्य विस्तार पटल के प्रभारी पंडित जगदीश दीक्षित का सम्मान शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित मुन्नालाल दुबे ने किया। इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे के साथ ही ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के पंडित रामकुमार व्यास,पं. पी.के. तिवारी एडवोकेट, आशीष मिश्रा एडवोकेट, अनिल दुबे एडवोकेट, यदुवंश मिश्रा, राजेश पाठक “प्रवीण” पं.आशुतोष पांडे पं. राघवेंद्र दत्त तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. संजय गौतम,पं.सुनील शर्मा, श्रीमती मीरा दुबे, श्रीमती कीर्ति पांडे, श्रीमती विभा उपाध्याय, श्रीमती भगवती भारद्वाज, श्रीमती जागृति शुक्ला, श्रीमती प्रमीता शर्मा, श्रीमती रेणुका तिवारी, श्रीमती ज्योति प्यासी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया । आभार मुन्ना लाल दुबे ने किया ।