कलेक्टर के निर्देश पर पुस्तक मेला के बाद सेन्ट्रल लाइब्रेरी से संचालित होगा बुक बैंक
जबलपुर :स्कूली बच्चों और अभिभावकों को न्यूनतम दरों पर पुस्तक, कॉपी, यूनिफार्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में 25 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किए गए पंद्रह दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला में बुक बैंक का स्टॉल लगाया गया था, जिसकी सर्वत्र सराहना हुई थी। बच्चों और अभिभावकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा बुक बैंक का नियमित संचालन एमएलबी स्कूल के समीप स्थित केंद्रीय ग्रंथालय से किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने गुरुवार को एमएलबी स्कूल के केंद्रीय ग्रंथालय में स्थापित किये गये बुक बैंक का निरीक्षण किया। बुक बैंक में गुरुवार को ही शासकीय माध्यमिक शाला दीक्षितपुरा में पदस्थ शिक्षिका नंदिनी श्रीवास्तव द्वारा बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग की किताबें बुक दान की गई।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर आयोजित किए गए पुस्तक मेले की तरह केंद्रीय ग्रंथालय से संचालित बुक बैंक में भी बच्चे और अभिभावक अनुपयोगी पुस्तकों को दान कर सकेंगे और अपनी आवश्यकता के अनुरूप उपयोगी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुक बैंक में कक्षा पहली से पांचवी तक की किताबों का सेट 50 रूपए, कक्षा छठवीं से आठवीं तक की किताबों का सेट 100 रूपए, कक्षा नौवीं एवं दसवीं की किताबों का सेट 150 रूपए तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की किताबों का सेट 200 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व वर्ष की किताबों का सेट लेने वाले विद्यार्थियों से यह राशि भी दान स्वरूप ली जायेगी।जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार एमएलबी स्कूल के केंद्रीय ग्रन्थालय में स्थापित बुक बैंक में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें भी दान की जा सकेंगी। ज्ञात हो कि पुस्तक मेला में लगाए गए बुक बैंक स्टॉल में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और अभिभावकों द्वारा पुस्तकें दान की गई थीं, जिसका जरूरतमंद बच्चों को भरपूर लाभ मिला था। बच्चों द्वारा पुस्तक मेला के बुक बैंक स्टॉल से ली गई किताबों से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में 59 हजार 920 रूपए की राशि संकलित हुई थी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।