बोर्ड परीक्षा सिर पर बिजली की हो रही मनमानी कटोती, विद्यार्थियों का पढ़ाई कार्य हो रहा प्रभावित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : कक्षा 10 वीं ओर 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं 25 फ़रवरी से शुरू हो जायेंगी!
जिसके लिए अब महज सप्ताह भर का समय बचा हुआ है!
वहीं 9 वीं ओर 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है!
लेकिन बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो मै बिजली की मनमानी कटोती से लोग परेशान है!
बिजली कटोती के कारण विद्यार्थी पढ़ाई कार्य नहीं कर पा रहे है!जिसमे परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही है! रात्रि मै टार्च व मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई कार्य करना पड़ रहा है!
विद्युत विभाग के लोड सैडिंग के नाम पर कटोती की जा रही है!साथ ही रात्रि मै ग्रामीण अंचलो एक या दो फेस बंद कर दिए जाते है, जिससे गाँव अंधेरा मै डूब जाते है!
ग्रामीण जनों का कहना है बिजली व्यवस्था चालू कराने जब लाइनमैनो को फोन लगाया जाता है तों फोन रिसीव नहीं किया जाता है!
सिंचाई न होने प्रभावित न हो जाये गेंहू की फसल
बहोरीबंद विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। खेतों में लगी गेंहूँ फसल पर बिजली का संकट पैदा हो गया है। बिजली के अभाव में सिंचाई पंप न चलने के कारण खेतों में लगी फसल के सूखने का खतरा मंडराने लगा है। भरपूर बिजली होने का दावा करने वाला बिजली महकमा 8 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रहा है। अफसर लोड बढ़ने के कारण बिजली संकट के हालात पैदा होने की बात कर रहे हैं जबकि ग्रामीण बिजली कंपनी की लापरवाही, सुधारकार्य न करने के आरोप लगा रहे हैं।
आधी रात दे रहे बिजली
क्षेत्र के कृषक दिननु यादव,जुगलकिशोर यादव,प्रमोद कुशवाहा ,जितेंद्र हळदकार ने बताया की बिजली कंपनी आधी रात किसानों को बिजली दे रही है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे से रात 2 बजे बिजली दी जा रही है। इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। किसानों की आपत्ति है कि आधी रात में काम करने न तो कोई मजदूर काम के लिए मिलता है न ही खेतों में आवश्यक व्यवस्थाएं हो पाती हैं।बिजली संकट को लेकर बिजली कंपनी ने लोड शेडिंग भी शुरू कर दी गई है। गांव में बिजली गुल हो जाने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्लीमनाबाद तहसील के ग्रामीण इलाकों में 2 से 3 घंटे की गुपचुप विद्युत कटौती की जा रही है ।जबकि बिजली अफसर दावा कर रहे हैं कि हम पूरी बिजली दे रहे है।
इनका कहना है- सुमित सिन्हा कनिष्ठ अभियंता स्लीमनाबाद
किसी भी प्रकार की कोई अघोषित कटौती नही की जाती है।लोड सेंडिंग के चलते कटौती होती है साथ ही जब सुधारकार्य होता है तों विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाती है!