एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद पहुंचे बीएलओ,दिया गणना प्रपत्र

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।आयोग के निर्देशानुसार बहोरीबंद विकासखंड के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बीएलओ नफीस खान एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद पहुंच कर एसडीएम राकेश चौरसिया को गणना प्रपत्र प्रदान किया।। एसडीएम ने स्वयं प्रपत्र में वांछित सभी जानकारी भर कर और फोटो लगाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र वापस किया। बीएलओ ने आनलाइन डिजिटाइज्ड किया साथ ही गणना प्रपत्र की पावती भी प्रदान की।इस मौके पर सहायक शिक्षक विनोद पाटकर, रंजीत रजक, रामकुमार पटेल ओर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना विश्वकर्मा उपस्थित रहे!
एसडीएम ने की मतदाताओं से अपील
एसडीएम राकेश चौरसिया ने बहोरीबंद विकासखंड के मतदाताओं से अपील की है कि उनके घरों में पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित जानकारी प्रदाय करने में सहयोग करें।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक एवं जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाते हुए इस प्रक्रिया में बीएलओ के साथ सहयोग करें।
मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन 9 दिसंबर को
आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारियाँ चार दिसम्बर तक पूरी की जाएंगी। नए मतदान केन्द्र बनाने और इनके युक्ति-युक्तिकरण का कार्य भी 4 दिसम्बर तक ही किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर को सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। मतदाता सूची के संबंध में 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। दावे-आपत्तियों का 31 जनवरी 2026 तक निराकरण करके पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मूल मतदाता सूची और पूरक मतदाता सूची को 3 फरवरी तक तैयार करके निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद 7 फरवरी 2026 को इसका अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















