सिहोरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया ध्वजारोहण
जबलपुर /सिहोरा:गणतंत्र दिवस की पूरे जिलेभर में धूम रही, 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में निम्न स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।1,प्रातः 8:00 बजे झंडा बाजार सिहोरा रवि समाधिया द्वारा2, प्रातः 8:30 बजे आजाद चौक सिहोरा शिव कुमार पांडे रिटायर डिप्टी रेंजर द्वारा प्रातः 9:00 बजे बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा द्वारा 3, प्रातः 9: 30 बजे नूरी मस्जिद
ये रहे उपस्थित
वहीं इस शुभ अवसर पर गुड्डू कुरैशी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में जितेंद्र श्रीवास्तव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सिहोरा, राजेश चौबे पार्षद वार्ड नंबर 13, बाबा कुरैशी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सिहोरा, संतोष पांडे, के,के, कुररिया, गिरधर सरावगी, फैज आलम शाह, डब्बू पाठक, पवन सोनी ,शंकर वंशकार पूर्व पार्षद,साबिर मंसूरी, अनुराग चौरसिया जितेंद्र तिवारी , इमाम खान मोंटी गर्ग, शमशेर खान, गोस भाई आजाद पूर्व पार्षदश्री सुभाष ठाकुर, मुकेश पाटकर, राजेश पटेल ,अंकित पटेल, राजकुमार बिरहा, इत्यादि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।