वाहनों से हटाई गई काली फिल्म व पदनाम वाली प्लेट, की गई चलानी कारवाई

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।ऐसे मैं आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो इसके लिए जिले मैं चेक पोस्ट स्थापित किए गए है।
स्लीमनाबाद मैं जिले की सीमा के आखरी गांव छपरा मैं चेक पोस्ट बनाया गया है।जहां एसएसटी टीम को तैनात किया गया है।बहोरीबंद विधानसभा मैं तीन चेक पोस्ट बनाए गए है।
विधानसभा अंतर्गत स्लीमनाबाद, सिदुरसी व रीठी मैं चेक पोस्ट बनाया गया है।
जिले के बाहर से आने व जाने वाले वाहनों की जांच कर उनके नंबर व चालक का नाम नोट किया जा रहा है।इन चेक पोस्टों मैं पदस्थ किए गए ड्यूटी कर्मी 8_8 घंटे शिफ्ट मैं कार्य कर रहे है।

वाहनों से उतरवाई काली फिल्म व पदनाम वाली प्लेट_

स्लीमनाबाद के छपरा मैं स्थापित चेक पोस्ट का शनिवार की रात एसडीओपी अखिलेश गौर ने स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के साथ निरीक्षण किया साथ ही स्वय वाहनों की जांच भी की।इस दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म व पदनाम वाली नंबर प्लेट्स  निकलवा कर चालानी कार्यवाही की गयी।कुल 22 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई।साथ ही वाहन चैकिग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्र.mp 18 ca 2632 को चेक किया गया जिसमे 561 फीस रेडीमेड कपड़े व 18 बाक्स पेन्ट जिसकी कीमत 1लाख 65 हजार 583रू मिले जिन्हें  पुलिस कब्जे मैं लिया गया।
मौके पर कपड़े के दस्तावेज के सबंध मे पूछताछ की जो अम्बिका ट्रेडर्स जबलपुर से लाकर जय माता दी स्टोर्स जनकपुर ले जाना बताया तथा समस्त दस्तावेज की पड़ताल की गई जो सही पाये गए तो छोड़ दिया गया।
चलानी कारवाई के दौरान उप निरीक्षक काशीराम झारिया,प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, तेजप्रकाश सिंह ,अंकित दुबे उपस्थित रहे ।


इस ख़बर को शेयर करें