भाजपा सरकार किसानों को धान खरीदी के दे 3100 रूपये व 2700 रूपये प्रति क्विंटल मैं करे गेंहू खरीदी

इस ख़बर को शेयर करें

 

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी स्लीमनाबाद के द्वारा शनिवार को राज्यपाल के नाम तहसीलदार संदीप मरावी को ज्ञापन सोपा।सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी और 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेंहू खरीदने का वादा संकल्प पत्र मैं किया था।लेकिन न तो धान ही न ही गेंहू उस मूल्य पर खरीदा गया।जिससे जो वादा संकल्प पत्र मैं किया गया था उसे पूरा किया जाए।
साथ ही किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन व कर्जमाफी।किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानून गारंटी के साथ ही किसानों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए।भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करके पिछले किसान आंदोलनों के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए।ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया कि उक्त मांगे जल्द पूरी की जाए न ही तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित प्रदीप त्रिपाठी,अनुराग मिश्रा, आकेश जैन,राकेश साहू, रणजीत यादव,ऋषभ त्रिपाठी,दीपक तिवारी,गेंदलाल आदिवासी,संजू त्रिपाठी,अभिषेक दुबे,गोपाल कुशवाहा,सरवन कोल ,वीरेंद्र कोल सहित अन्य कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें