बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी ने ऑटो में लगाई रेडियम पट्टी,चालकों को दी समझाइश
सुग्रीव यादव कटनी बिलहरी : बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्र के समस्त ऑटो चालकों की पुलिस चौकी में बैठक लेकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी और उनके दायित्व का भी बोध कराते हुए सभी ऑटो में रेडियम पट्टी लगाकर नंबर भी दिए ताकि ऑटो की पहचान हो सके ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन मेंयह पहल बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा द्वारा की गई।उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके पीछे पुलिस का एक ही उद्देश्य है कि अगर ऑटो में किसी यात्री का सामान छूटता है तो वह उसे वापस मिल सके।इसके अलावा अगर कोई आपराधिक वारदात होती है तो ऑटो नंबर के आधार पर चालक की पहचान भी हो सकेगी। इस दौरान सभी ऑटो चालकों की पहचान संबंधी दस्तावेज देखे और उसकी एक प्रति पुलिस चौंकी में रखी गई ताकि पुलिस भी उनपर नजर रख सके।चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा ने इस अवसर पर ऑटो चालकों को समझाइश दी की यातायात नियमों का पालन करते हुए ऑटो चलाएं साथ ही यह सुनिश्चित करें कि वाहन चलाते समय कोई भी नशे का सेवन न करें।
साथ ही ऑटो चालकों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम, चौंकी पुलिस का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में वे पुलिस को खबर कर सकें।