श्री सुन्दरकांड ग्रुप द्वारा निकाली गई बडी प्रभात फेरी

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिन्दवाड़ा ;श्री सुन्दरकांड ग्रुप द्वारा रामनवमी 2025 की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड पर प्रातः 5 बजे से जिले की सबसे बडी प्रभात फेरी सनातन यात्रा प्रारंभ है।

सभी सनातनी से ग्रुप द्वारा की गई शामिल होने की अपील

ग्रुप द्वारा जिले सबसे बड़ी प्रभात फेरी सनातन यात्रा का शुभारंभ हो चुका यात्रा प्रत्येक दिन प्रत्येक वार्ड पहुँच रही ग्रुप धार्मिक और सामाजिक सेवा का संगम कहे जाने वाला श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है ।

इस अवसर पर ग्रुप द्वारा ग्रुप द्वारा रामनवमी 2025 की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड पर विशाल प्रभात फेरी सनातन यात्रा प्रारंभ है जिसमे सभी से शामिल होने का आहवान किया गया ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,राकेश चौधरी,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,राजेश बुनकर,अर्जुन ठाकुर,युवराज पाटकर(पटवा),सोनू,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,प्रतीक चोवितकर,मैऊर गोशामी,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,मोहित,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,टीनू मालवी,चाँदनी मालवी,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार सहित सभी समस्त कॉलोनीवासी के सदस्य उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि प्राभात फेरी सनातन यात्रा प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड की ओर अग्रसर है ग्रुप के फेज पर हर समय की उपडेट देख कर ,साथ ही यूट्यूब और फेसबुक में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें