बहोरीबंद 40 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया मे बोलीदारों ने नही दिखाई रूचि, नीलामी प्रक्रिया हुई स्थगित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ;, बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय मे विधायक व जनपद निधि से निर्मित 40 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को एक बार फिर पूर्ण नही हो सकी!
क्योंकि नीलामी प्रक्रिया मे बोलीदारों ने रूचि नही दिखाई!
जिस कारण एसडीएम राकेश चौरसिया को नीलामी प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी!एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि 40 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को जनपद सभागार बहोरीबंद मै आयोजित की गईं!उक्त नीलामी प्रक्रिया मे बोलीदारों ने भाग नही लिया!जिस कारण नीलामी की प्रक्रिया पूरी नही हो सकी!जिस कारण नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा!40 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया का निर्णय अब जनपद पंचायत बहोरीबंद की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक से होगा!इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया क़ो मूर्तरूप दिया जायेगा!ऑफसेट प्राइज व मासिक किराया अधिक होने से बोलीदारो ने रूचि नही दिखाई!लगातार तीन बार नीलामी प्रक्रिया क़ो लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के द्वारा तमाम शर्तो के साथ निविदा जारी की गईं!नीलामी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद की राजस्व राशि व्यय हुई है!इसलिए दुकानों का ऑफसेट प्राइज व मासिक किराया हेतु उपयुक्त कार्रवाई की प्रक्रिया सामान्य प्रशासन समिति करेगी!बताया जा रहा है कि यह ग्रामीण अंचल है ओर जो ऑफसेट प्राइज व शहरी तर्ज पर है!
नीलामी प्रक्रिया भी नगर परिषद की गाइडलाइन मे थी!
जिस कारण बोलीदार ऑफसेट प्राइज ज्यादा होने के कारण नीलामी प्रक्रिया मे भाग नही ले रहे थे!इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी,पंचायत इंस्पेक्टर श्यामलाल गौटिया, ब्लॉक समन्वयक नवीन साहू, आमोद तिवारी, दीनदयाल पटेल, विक्रम सोनी उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें