बहोरीबंद का भूता तालाब पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कूडन मे स्थित भूता तालाब पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा।जिसके लिए गुरुवार को विधायक प्रणय पांडेय ने भूता टेंक के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया!
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, उपयंत्री एल एन तिवारी सहित जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे!
बतलाया गया कि भूता टैंक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चलते दर्शनीय स्थानों में शुमार है!जहाँ पर हर जगह से लोग घूमने एवं पिकनिक के लिये आना होता है।विधायक प्रणय पांडेय ने बतलाया कि भूता टैंक के पास 1 करोड़ 10 लाख रु की लागत से रेस्ट हॉउस बनेगा एवं 1 करोड़ 50 लाख रु की लागत राशि पर्यटन विभाग रेस्टोरेंट व रेस्ट हॉउस के आस पास के एरिया को गार्डन के रूप में विकसित करने खर्च की जाएगी!जिससे टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है भूता टेंक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने विधायक प्रणय पांडेय ने कलेक्टर को मांग पत्र दिया था!
जिस पर तत्कालीन कलेक्टर अविप्रसाद द्वारा जल संसाधन विभाग के माध्यम से सिंचाई परियोजना अंतर्गत भूता तालाब में पर्यटन की सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एल एन तिवारी ने बताया कि भूता तालाब का कैचमेंट एरिया 108.76 वर्ग किलोमीटर हे तथा इस तालाब के माध्यम से 6475 हैक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा रहा है।
जिसमें 4 हजार हैक्टेयर सिंचाई रबी सीजन मै ओर 2500 हैक्टेयर सिंचाई खरीफ सीजन मै होती है!भूता तालाब प्राकृतिक रूप से निर्मित प्राचीन तालाब है। इस तालाब को देखने हेतु अन्य जिले के पर्यटक भी यहां पर आते है। भूता तालाब में उचित सुविधाएं न होने के कारण पर्यटकों को यहां असुविधा का सामना करना पडता है। पर्यटन की दृष्टि भूता तालाब के पास गेस्ट हाउस, वृक्षारोपण, नोका विहार एवं अन्य निर्माण कार्य एवं सौदर्यीकरण कार्य करा दिये जाने से क्षेत्र एक अच्छा पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो सकेगा जो वहां के आसपास के लोगो के लिए रोजगार क्षेत्र का विकास एवं राजस्व वृद्धि मे सहायक होगा।
विधायक ने भूता तालाब की प्राकृतिक सुंदरता का लिया आनंद
विधायक प्रणय पांडेय गुरुवार को भूता जलाशय की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखा!जिसे देख मन प्रफुल्लित हो गया!जलाशय के चारों ओर पहाड़ी की वादियों व हरितमय नजारा प्राकृतिक सुंदरता को बयाँ कर रहा है!
जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एल एन तिवारी ने बताया कि कूडन जलाशय की जल भराव क्षमता 34.52मिली घनमीटर है जिसमें इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से अब तक 30.31मिली घनमीटर जल भराव हो गया यानि 88 फीसदी जलाशय मै जल भराव हो गया है!उपयंत्री ने विधायक को जानकारी दी कि कूडन जलाशय से हथियागढ़ तक निकली माइनर नहर का सीमेंटीकरण कार्य कराया जा रहा है साथ क्षतिग्रस्त पुल -पुलियों का भी निर्माण किया जा रहा है!