यूपी के इटावा की घटना को लेकर भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर ने पीएम के नाम सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव समाज के लोगों के प्रति की गई अति संवेदनशील अमानवीय घटना के विरोध में आज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर की ओर से सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।

कार्यवाही की मांग

ज्ञापन सौपते हुए यादव महासभा ने बताया की स्वतंत्र भारत में आज भी कुछ लोग जातिवाद की घृणत् मानसिकता व विचारधरा से ग्रसित होकर देश के लोगों की आपसी समरस्ता भाईचारा को छिन भिन्न कर जाति वाद रूपी जहर फैलाकर देश की एकता को नष्ट करना चाहते है,जिसका ज्वलत उदाहरण हैं उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुरा गांव में 22 जून 2025 को घटित घटना जिसमें श्रीमद भागवत कथावाचक श्री मुकुट मणि यादव एवं उनके सहयोगियों के साथ सरे आम मारपीट जबरन बाल (चोटी )काटना और सभी लोगों का सिर मुंडान कराना तथा जमीन में नाक रगड़ कर जातिगत अपमान करने की घृणित व आमानवीय कृत का वीडियो बनाकर बहुत ही शर्मनाक तरीके से सोशल मीडिया में वायरल किया गया,इन लोगों ने भारतीय सविधान की आत्मा व सामाजिक समरस्ता आपसी भाईचरा को नष्ट करने एव देश के संपूर्ण यादव समुदाय को चोट पहुंचाने का काम किया है तथा इन सभी ने देश की एकता अखंडाता को नष्ट करने व जातिगत जहर घोलने का अपराध किया है,ऐसे लोगों को भारत के सविधान का सम्मान करने वाले एवं संविधान को मानने वाले कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं ऐसे मनुवादी विचारधरा रखने वालों को सविधान के अनुरूप दंडित किया जाए,यह घटना से सभी देश के यादव समाज दुखी है ऐसे लोगों के खिलाफ शासन को करवाई करना चाहिए इन मांगो को लेकर यादव समाज द्वारा जबलपुर घंटाघर में समाज के बंधुओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन को डेप्टी कलेक्टर के द्वारा लिया गया और साथ ही जांच करने का आश्वासन दिया गया।

ये रहे उपस्थित 

वहीं ज्ञापन सौपते समय अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के संभागीय अध्यक्ष विजय यादव जिला अध्यक्ष श्री राम कुमार बडा शहर अध्यक्ष मनोज यादव प्रदेश उ पा ध्यक्ष नरेश यादव संजय यादव राजेश यादव सीताराम यादव दीपक यादव गौतम यादव आश्रित रिकू यादव राकेश यादव विनय यादव राम कुमार यादव जितेंद्र यादव राजकुमार यादव शक्ति राज यादव कृष्ण कुमार यादव राकेश यादव व्यास मोहन यादव चैन सिंह यादव ओमकार यादव दीपचंद यादव भदि यादव सुमित यादव किशोर यादव भगवान दास कुशवाहा गुलाब यादव दिनेश यादव विजय यादव हरी प्रसाद यादव लक्ष्मण कुशवाहा शाशंक यादव राम चरण यादव देवेंद्र यादव विवेक सतनामी नितिन मालिक संजय कोरी अर्जुन यादव विकी साढव कार्तिक यादव राहुल यादव गणेश यादव सर्वण यादव विनोद यादव साहित सैकड़ों यादव समाज के लोग बैनर लेकर उपस्थित थे

 


इस ख़बर को शेयर करें