तुलसी पूजन के साथ अनाथ और जरूरतमंद बच्चों की सहायतार्थ आयोजित हुई भजन संध्या

राजेश मदान बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वाधान में विश्वगुरु भारत सप्ताह के अंतर्गत श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज में रात्रि 8 बजे जी एस कीर्तन एवं देवी जागरण ग्रुप द्वारा अनाथ और जरूरतमंद बच्चों की सहायतार्थ सुमधुर भजनों की संध्या का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पंडित पीयूष अग्निहोत्री द्वारा कालका देवी जागरण ग्रुप के संचालक जगदीश मालवीय, कपड़ा व्यवसायी एवं समाजसेवी प्रकाश मदान, व्यवसायी सत्यनारायण अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, बबलू अग्रवाल एवं श्रीमती सीमा अग्रवाल के करकमलों से तुलसी पूजन करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया। तत्पश्चात श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने तुलसी पूजन दिवस का महत्व बताकर तुलसी की महिमा से अवगत कराया और समिति द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की जानकारी दी। इसके बाद भजन प्रवाहक नीरज मालवी, शिवराज पवार, शिवांश मालवी द्वारा मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा… मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है और आजा आजा खाटू वाले आजा जैसे एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार के साथ संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ऋषिप्रसाद भेंट की गई।कार्यक्रम की संगीत सेवा तबला, ढोलक, पैड आदि में अंकित सरणेकर, आयुष पीऊश, राजा गावंडे, अरमान राजपूत, आदित्य मालवीय, कृष्णा नानकर, अजय विश्वकर्मा, शिवम कापसे, विक्की खड़िया का सराहनीय योगदान रहा। आयोजित कार्यक्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान, युवा सेवा संघ के शैलेन्द्र रघुवंशी, मोहन मदान, पंडित पीयूष अग्निहोत्री, विजय खंडेलवाल, धीरज मदान, कालका जागरण मंडल के जगदीश मालवीय, कुणाल शर्मा, अन्नू गुबरेले, संतोष पाखरे, पवन साहू, ललित उघड़े, निधि मासोदकर, रश्मि मासोदकर, प्रकाश पवार, कुशकुंज अरोरा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















