श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा भागवत महापुराण का आयोजन 6 जनवरी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ,दीपांशु शुक्ला:  श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानंद वार्ड स्थित मधुवन कॉलोनी जबलपुर में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 जनवरी से 13 जनवरी तक होगा।कथा के पूर्व 6 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी ने बताया कि श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा के संकल्प के तहत यह 14 वीं कथा मधुवन कॉलोनी ऊखरी रोड मधुवन पार्क में आयोजित की जा रही है कथा मनीषी हरिहर मुदगल जी महाराज श्री धाम वृंदावन होगें। कथा 6 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रतिदिन 2:00 बजे से 6:00 तक होगी कथा का समापन 13 जनवरी को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ होगा। आयोजन समिति के रनजीत सिंह चौहान, डॉ अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला,जोगेंद्र ठाकुर, प्रमोद सेन, अतुल तिवारी, विजय तिवारी, डॉ अरुण मिश्रा, नितिन नेमा सोनिया रंजीत सिंह पार्षद, शिवानी साहू, किरण तिवारी, रानी यादव, मुन्नी दहिया, रानू रैकवार, रागिनी तिवारी, सुमन तिवारी, सुषमा पटेल, प्रीति वाजपेई ने उपस्थित की अपील की है।

 


इस ख़बर को शेयर करें