केरला में चल रही स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी की भागवत कथा
दीपांशु शुक्ला* केरला/जबलपुर । श्री सदगुरुदेव सेवा समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण रेसीडेंसी केरला में संजय- निधि सिंह, के संयोजन में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथा मनीषी वृन्दावन धाम से पधारे स्वामी राम प्रपन्नाचार्यजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनने मात्र से जनमानस को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं को दिखाकर भक्तों के सारे कष्टों को दूर किया है।। कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन अर्चन पूना से पधारे संजय सिंह, श्रीमती निधि सिंह ने किया। मधुसूदनाचार्य ब्रम्हचारी जी के मंत्रोचारण से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस दौरान भजन गायक ललित अग्रहरि ने भजन “जिसके साथ चले बजरंगी कभी नहीं घबरायेगा भक्त शिरोमणि बजरंगी, भक्तों का साथ निभायेगा” गाकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर कथा के पूर्व महाराजश्री के कृपा पात्र स्वामी भानुदेवार्य जी ने मानस प्रसंगों की सुन्दर व्याख्या कर जनमानस का मन मोहा जबलपुर से केरला पहुंचे हमारे संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन कथा में जबलपुर से लगभग 25 भक्तों की टीम केरला पूज्य गुरुवर की कथा श्रवण के लिए पहुंची है तथा कथा का समापन 26 मार्च को पूजन अर्चन एवं विशाल भंडारे के साथ होगा। कथा अयोजन में जबलपुर के डॉ. अजय फौजदार, एडवोकेट अमोल सिंह राजपूत, एडवोकेट राजकुमार अवस्थी, राजेश पटैल, भानु प्रताप सिंह, वीर नारायणसिंह चौहान श्रीमती रामसुधा राजपूत, रजनी पटैल, रामवती चौबे, अनीता तिवारी प्रमिला राजपूत, सुनंदा सिंह उपस्थित थे। *केरला पहुंचकर संवाददाता दीपांशु शुक्ला की रिपोर्ट*