चार-पांच माह से नही मिल रहा राशन,गरीब तबके के हितग्राही हो रहे परेशान
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): गरीब तबके के लोगो को दो वक्त की रोटी के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता हो सके इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न की उपलब्धता करा रही है।लेकिन सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर पदस्थ विक्रताओं की मनमानी से गरीब तबके के लोगो को राशन नही मिल पा रहा है।ऐसा ही एक मामला बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिपरिया बाकल का सामने आया है।
जहां 3-4 माह से पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण नही किया जा रहा है।
शनिवार को हितग्राहियों व विक्रेता के बीच खाद्यान्न को लेकर कहा सुनी तक हो गई।
शनिवार को राशन लेने पहुँचे हितग्राही बुद्धू लाल, छोटे लाल, रामकुमार, नरेंद्र रैदास,जगत चक्रवर्ती, गगो बाई, राहुल सोनी सहित अन्य हितग्राहियों ने बताया कि विक्रेता रोहित झारिया के द्वारा हर माह राशन का वितरण नही किया जा रहा है।
वर्तमान मे हम हितग्राहियों को 4 -5 माह से राशन नही मिला।
जिससे परिवार के खाद्यान्न को लेकर संकट गहरा गया है।
बाजार से महंगे दाम पर अनाज खरीदने की मजबूरी बन रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
विक्रेता कर रहा गड़बड़झाला-
हितग्राहियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिपरिया बाकल मैं विक्रेता चमन झारिया की पदस्थापना है।लेकिन वर्तमान मे चमन झारिया अस्वस्थ चल रहा है तो उसके पुत्र रोहित झारिया के द्वारा राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है।
जिसमें रोहित झारिया के द्वारा गरीब तबके के हितग्राहियों के राशन को डकारा जा रहा है।
किसी हितग्राही को चार माह से राशन नही मिला तो उसे दो माह व किसी को तीन माह से राशन नही मिला तो उसे एक-दो माह का राशन देकर खानापूर्ति की जा रही है।
ऐसे दर्जनों हितग्राही है जिनको हर माह का राशन शत प्रतिशत वितरण नही किया गया साथ ही खाद्यान्न पर्ची भी नही हर माह हितग्राहियों को प्रदान नही की जा रही।
विक्रेता की मनमानी को लेकर सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिकायत की जा चुकी है।लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
जिससे विक्रेता के हौसले बुलंद है और विक्रेता मनमाने तरीके से राशन दुकान का संचालन कर सरकारी राशन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है।
इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया बाकल मैं विक्रेता की मनमानी को लेकर मामला प्रकाश मैं आया है।जिसमे विक्रेता के द्वारा राशन न वितरण किये जाने की शिकायते है।
सभी शिकायतो का निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाएगी।जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।