स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान का होना बहुत जरूरी , विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत राखी मे आयोजित हुआ सुपोषण दिवस कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत परियोजना बहोरीबंद मैं विश्व स्तनपान सप्ताह अभियान चलाया जा रहा था!जिसका समापन हो गया!शुक्रवार को कुआँ सेक्टर की ग्राम पंचायत राखी मैं सुपोषण दिवस मनाया गया ।सुपोषण दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से कमजोर चिन्हित गर्भवती माताओ को पोषण युक्त आहार का सेवन कराया गया!जिसमें जन सहयोग से जो पौष्टीक सब्जियाँ मिली उन्हें पोषण मटका मे एकत्रित किया गया ।साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लेने संबंधित जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक रानी ठाकुर ने किशोरियों, महिलाओं व बच्चों के लिए सही पोषण व खानपान के बारे में जागरूक किया!कहा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान का होना बहुत ही जरूरी है। सभी को खान-पान के प्रति सजग व जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर लड़कियों व महिलाओं को अपने आहार के प्रति जागरूक होना चाहिए। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में पौष्टिक आहार की अहम भूमिका होती है। इसलिए महिलाएं अपने खानपान का ध्यान रखें और अपने बच्चों का पालन पोषण बेहतर ढंग से करें। अभियान में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही किशोरी बालिकाओं, गर्भवती ओर धात्री महिलाओं को वृद्धि निगरानी ओर बच्चों के वजन के विषय मे जानकारी दी!वहीं किशोरी बालिकाओं को एनीमिया की रोकथाम के बारे मे जानकारी दी गईं!इस दौरान स्वास्थ्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व महिलाओं की उपस्थिति रही।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें