सिहोरा में खट खट की आवाज से खटपट लाठियों से कर दी पिटाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि विवाद शुरू हो गया आरोपियों ने गालियां देते हुए लाठी से मारपीट सुरु कर दी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 3-2-25 की देर रात्रि राजू गोंड़ उम्र 35 वषर् निवासी घुघरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह खेती किसानी का काम करता है दिनंाक 3-2-25 की शाम लगभग 7 बजे   घर के पीछे तरफ से आकाश यादव आया और मलगे के बाजू से लकड़ी डालकर खटखट की आवाज कर रहा था तो   जाकर देखा आकाश यादव घर के पीछे खड़ा मिला उसने पूछा कि यहंा खट खट की आवाज क्यों कर रहे हो तो आकाश यादव उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो जातिगत शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने लगा एवं उससे झूमाझपटी करने लगा उसकी पत्नी बीच बचाव करने लगी तो बोला रूक अभी बताता हॅू कहकर फोन कर अपने भाई मनीष यादव को बुला लिया मनीष यादव लाठी लेकर आया , दोनों भाई लाठी लेकर उसके घर के अंदर घुस आये और उसके साथ मारपीट करने लगे उसकी मां लक्ष्मी बाई एवं पिता कंुवर बीच बचाव करने आये तो दोनो ले लाठी से हमलाकर उसके माता पिता के सिर में चोटें पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।वहीँ रिपेाटर् पर धारा 296, 115(2), 118(1),  331(4), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें