87 हजार जरूरतमंदों की सेवा कर मनाया बापू का अवतरण दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 88 वाँ अवतरण दिवस ” विश्व सेवा दिवस ” के रूप में मनाया गया । श्री योग वेदांत सेवा समिति ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों और व्रद्ध आश्रम में बुजुर्गों को फल वितरण किया , आम राहगीरों को छाछ , गरीबों को वस्त्र एवं जरूरतमंदों को अनाज वितरण किया । खजरी स्थित आश्रम में आज सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

आश्रम में कई दैवीय कार्य सम्पन्न हुए ।जिसमें प्रातः 10 बजे श्री गुरु चरण पादुका पूजन 11:00 बजे श्री गुरु गीता पाठ 12:00 बजे पूज्य बापूजी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी नीलू बहन का सत्संग सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि आज पूज्य बापू जी का 87 वाँ अवतरण दिवस है । देशभर के 550 आश्रम और 2500 समितियाँ इसे विश्व सेवा दिवस के रूप में मना रही हैं । प्रतिवर्ष साधक भक्त पूज्य बापूजी का अवतरण दिवस जरूरतमंदों की सेवाएं कर के ही मनाते है । जिले में यह सेवा विगत 01 माह से जारी है । फिलहाल देश में चुनाव का माहौल है। आदर्श चुनावी आचार संहिता का ध्यान रखते हुए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम से दूर रखा है ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

समिति द्वारा सभी साधक भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । शाम 05 बजे गुरुकुल से संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसने पूरे नगर को हरिमय किया । इस भव्य आयोजन में श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी का सहयोग सराहनीय रहा । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , एम आर पराड़कर , गेंदराव कराडे , धनाराम सनोडिया , शम्भूदयाल साहू , महिला समिति से सन्ध्या रघुवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे कौशल्या कुशवाहा , आदि ने अपनी – अपनी सेवाए दीं।उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवान दिन साहू ने दी ।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें