नर्मदा जयंती पर बुढागर के बंजारी माता मंदिर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा- नर्मदा जयंती के अवसर पर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ जगह जगह मां नर्मदा का पूजन एंव विशाल भंडारे के आयोजन किए गए।

*बंजारी माता मंदिर में आयोजन*

पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह बघेल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल के संयोजन में माँ नर्मदा व बंजारी माता पूजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। बंजारी माता मन्दिर पुजारी हरिप्रसाद एवं राम जानकी मंदिर पुजारी पंडित पुनीत तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधिपूर्वक माँ नर्मदा के चित्र व चतुर्भुजी माता बंजारी का नर्मदा जल से अभिषेक,अमृत कलश स्थापना व पूजन व हवन कराया गया उसके बाद दिन भर भक्त गण भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते रहे।माँ बंजारी व माँ नर्मदा की महाआरती के सायंकालीन अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तजनों ने आरती में शामिल हुए। आयोजन समिति ने बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डे,सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोटियां,भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री आदि को मां नर्मदा का चित्र एंव चुनरी भेंट की।

 


इस ख़बर को शेयर करें