3 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत राशि से बहोरीबंद खेल मैदान का होगा जीर्णोद्धार
सुग्रीव यादव बहोरीबंद ;, विकासखंड मुख्यालय बहोरीबंद मे खेल स्टेडियम का पुनरनिर्माण 3 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत राशि से होगा!साथ ही 1 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत राशि से इनडोर स्टेडियम भी तैयार होगा!जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बहोरीबंद मे आयोजित कार्यक्रम से किया गया था!बहोरीबंद खेल स्टेडियम का निर्माण सर्व सुविधायुक्त तरीके से हो इसके लिए विधायक प्रणय पांडेय नें आरईएस विभाग के अधिकारियों के साथ खेल स्टेडियम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया!
जिस पर विधायक प्रणय पांडेय नें आरईएस विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि खेल स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता युक्त तरीके से सर्व सुविधा युक्त हो!
क्योंकि क्षेत्र कि खेल प्रतिभाओ को खेलों मे अपनी रूचि निखारने का यही सुअवसर मिलेगा उन्हें दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा!विधायक नें खिलाड़ियों से कहा किक्षेत्र के खिलाडी मेहनत व लगन से खेलो की ओर रुझान बढ़ाकर क्षेत्र का नाम गौरवांवित करें!जिला,संभाग ,राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मैं पहुँचे व परचम लहराए।खेलों मैं आगे तक जाने के लिए जो भी जरूरी संसाधनो की जरूरत पड़ेगी उन्हें पूर्ण किया जाएगा।यहां बास्केट बाल, वालीबाल,बैडमिंटन खेलने की व्यवस्था होगी!यहाँ रनिंग ट्रैक भी बनेगें, वहीं मैदान मै खो -खो, कबड्डी सहित अन्य खेल भी होंगे!वहीं आरईएस विभाग के अधिकारियो नें बताया किबउक्त खेल स्टेडियम मैं चारो तरफ बाउंड्रीवाल के साथ दर्शक दीर्घा बैठने के लिए, दो कमरे बड़े स्तर के, शौचालय का निर्माण भी होगा।
खिलाड़ियों ने बताया कि खेल स्टेडियम बन जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलो के अभ्यास के लिए सहूलियत रहेगी।
विभिन्न खेलों का अभ्यास कर खेलो की ओर खिलाड़ी रुचि दिखाएंगे।इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, उपयंत्री सुशील साहू सहित भाजपा पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे!