बहोरीबंद न्यू बस स्टैंड की पुनः होगी नीलामी प्रक्रिया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जनपद पंचायत सभागार बहोरीबंद में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ।सामान्य सभा की बैठक में न्यू बस स्टैंड की पुनः नीलामी प्रक्रिया करने के लिए सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही वर्ष 2023-24,2005-26 की पांचवें वित्त आयोग की पूर्व कार्य-योजना का अनुमोदन किया गया है। वहीं सर्पदंश से होने वाली घटनाओं को चिकित्सकों सहायता प्रदान करने की बात कही गई।साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा मवेशियों को मुख्य मार्ग से रोक लगाते हुए लापरवाह पशु पालकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही बात भी कही गई। वहीं सरकार द्वारा हाल ही राहगीर योजना अन्तर्गत दुर्घटना में सहायता प्रदान करने वाले को प्रोत्साहन राशि देने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई जिसके बाद सामान्य सभा की बैठक संपन्न हो गई।इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, एसडीओ एल एन तिवारी, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, बीआरसी प्रशांत मिश्रा सहित जनपद सदस्यों की उपस्थिति रही।