सौ-फीसदी मतदाताओ के गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन करने वाली बहोरीबंद बनी जिले की पहली विधानसभा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विधानसभा मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का सौ-फीसदी डिजिटाईजेशन पूरा करने वाली कटनी जिले की पहली विधानसभा बन गई है। कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने एसआईआर कार्य में लगे 94-बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कर्मियों सहित सभी 295 बीएलओ की सराहना की!विधानसभा क्षेत्र 94-बहोरीबंद में शत्-प्रतिशत डिजिटाईजेशन का कार्य सबसे पहले पूरा किया गया है। यहां के सभी 2 लाख 49 हजार 51 मतदाताओं के गणना-प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन हो चुका है।
कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने बहोरीबंद के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाईजर सहित इस कार्य में जुटे सभी सहयोगी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने बताया कि कलेक्‍टर के निर्देशन में बहोरीबंद को यह उपलब्धि टीम की तकनीकी दक्षता, बेहतर समन्‍वय, समयबद्ध कार्यप्रणाली की वजह से अर्जित हुई है।बहोरीबंद की टीम ने जोश,जज्बे और लगन से काम किया। यहां तक कि रात के समय में भी ऑनलाईन डेटा फीडिंग एवं दस्‍तावेज अपलोड का कार्य जारी रहा, जिससे बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र ने डिजिटाईजेशन कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धियां दर्ज की है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें