बड़खेरा वासियों ने पंचायत पर लगाये गम्भीर आरोप,एसडीएम को सौपा ज्ञापन




जबलपुर :मझौली जनपद की ग्राम पंचायत बड़खेरा में ग्राम वासियों ने पंचायत पर गम्भीर आरोप लगाते हुए समूर्ण निर्माण कार्यो की जांच की मांग करते हुए सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
यह है मांग
ग्रामीणों ने मंगलवार के दिन एसडीएम सिहोरा पुष्पेंद्र आहाके को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है की ग्राम बड़खेरा के वर्ष 2022-2025में निर्माण संबंधी आवंटित की गई है राशि पर भृष्टाचार के आरोप लगाये है,साथ ही आज भी नये एवं अधूरे कार्य तथा ग्रामवासियों के शासकार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। वर्ष 2022 से 2025 में आवंटित राशि की जॉच करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है,















































