मझोली की बड़खेरा पंचायत पर भृष्टाचार के आरोप,कब तक होगी जांच कार्यवाही ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :निर्माण कार्यों में भृष्टाचार के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने 11 अगस्त 2025 के दिन सिहोरा एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी,ग्रामीणों के आरोप हैं की जनपद पंचायत मझोली की ग्राम पंचायत बड़खेरा में 2022 से लेकर 2025 तक हुए निर्माण कार्यों के दौरान जारी हुई सरकारी राशि मे जमकर भ्रस्टाचार हुआ है, जिसकी जांच की मांग की थी लेकिन आज तक न तो कोई अधिकारी जांच करने पहुँचा न ही कोई कार्यवाही की गई।शिकायत कर्ता ग्रामीणों का कहना है की शिकायत दिए दो माह से ज्यादा होने लगे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई जिसके चलते न्याय व्यवस्था पर से ग्रामीणों का विश्वास उठता जा रहा है।

लगाए थे ये आरोप ,कब तक होगी जांच ?

बड़खेरा के उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए थे की ग्राम बड़खेरा में वर्ष 2022-2025में निर्माण संबंधी राशि जो आवंटित की गई है उसमें जमकर भृष्टाचार किया गया है और आज भी नये एवं अधूरे कार्य तथा ग्रामवासियों के शासकार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। वर्ष 2022 से 2025 में आवंटित राशि का जॉच कर  कार्यवाही की जाये।ग्रामीणों के आरोप हैं की  वर्ष 2022 से 2025 तक के ग्राम में शासकीय राशि का ग्रष्टचार करते हुए नि्माण कार्य नहीं किये जा रहे है,और कुछ जगह पर जिसमें नाली, सड़क, घरो के सामने कचरा, ग्रमपंचायत की नल-जल योजना में ।लाईन टूट चुकी है रोडो में गढ़ढे है ग्रमवासियो को कृषि कार्य करने में तथा बच्चोस्कूल आने-जाने में कठिनाईयों का रामना करना पड़ रहा है। कुछ नये निर्माण कार्य है जिसमें सरपंच द्वारा आवंटित राशि का चरम सीमा पर भ्रृष्टाचार किया जा रहा है।निर्माण कार्य बंद किये हुए है तथा ग्रामवासियों के शासकीय योजनाओं के तहत जो होना है वह समय पर कार्य नहीं हो रहे है।

इनका कहना है, जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं,

एसडीएम सिहोरा ,पुष्पेंद्र आहाके

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें