10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का बाबू गिरफ्तार
जबलपुर : हाउसिंग बोर्ड के बाबू को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ा गया बाबू नामांतरण करने के बदले घूस की मांग कर रहा था।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक हाकम सिंह साहू सुभाष नगर महाराजपुर ने एम पी हाउसिंग बोर्ड महाराजपुर का मकान हीरेश कोष्टा से खरीदा था जिसकी लिखा पढ़ी स्टाम्प पेपर पर करके संयुक्त शपथ पत्र तैयार कर मकान का नामांतरण अपने नाम करने संयुक्त शपथ पत्र हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में जमा किया था। नामांतरण के लिए बाबू अमन कोष्टा से मिला तो उसके द्वारा कार्य करवाने के एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी आज दिनांक 8 अगस्त को आरोपी अमन कोष्टा सहायक ग्रेड – 3,एम पी हाउसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जबलपुर को ₹10000 लेते हुए कार्यालय एम पी हाउसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जबलपुर में रंगे हाथ पकड़ा ।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान ये रहे उपस्थित
वहीं कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक जितेंद्र यादव, उप निरीक्षक शिशिर पांडेय एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।