स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं विश्व कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी को कुष्ठ रोग निवारण दिवस का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद में किया गया। कार्यक्रम में दो मिनिट का मौन धारण कर गांधी जी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।डॉ शिवम दुबे के द्वारा कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि शुरू में ही कुष्ठ मरीज को चिन्हित करने और नियमित उपचार से कुष्ठ रोग को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। कुष्ठ रोग के समय पर इलाज से मरीज विकलांग होने से बच जाता है।कुष्ठ यानी की लेप्रोसी को कैसे पहचाने,इसका इलाज एवम इसके प्रति समाज का दायित्व क्या होना चाहिए बतलाया गया।कुष्ठ रोग आने की दिशा मैं शरीर में दाग होते है एवं उन दागों में गर्म या ठंडा पदार्थ का असर नही होता।इसका इलाज हर सरकारी अस्पतालों मैं होता है।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को गांव को कुष्ठ मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नर्स अर्चना मसीह ,आशीष जैन, शिव ठाकुर, सावित्री गौतम, ज्योति काछी, बबीता मौर्य सहित आशा कार्यकर्ता एवम जनप्रतिनिधि,एवम ग्रामवासी मौजूद थे।

सरकारी कार्यालयों मै मनाया गया शहीद दिवस

गुरुवार 30 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों मै शहीद दिवस मनाया गया गया!बहोरीबंद विकासखंड के सभी सरकारी कार्यालयों मै शहीदों की स्मृति मै दो मिनट का मौन रखा गया!


इस ख़बर को शेयर करें