वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिये किया गया जागरूक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – वन की अवैध कटाई, वनों की आग से रक्षा, अवैध शिकार से रोकथाम हेतु वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए आम जनों को जागरूकता फैलाने एवं उनका सहयोग लेने के उद्देश्य वन विभाग के द्वारा रीठी फारेस्ट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!
इस प्रतियोगिता में रीठी परिक्षेत्र के अंतर्गत वन समितियों का चयन किया गया!जिसमें ग्राम वन समिति देवगांव, बूढ़ा , लालपुरा, अमगवा, इमलिया, ममार, की टीमों ने भाग लिया!
फाइनल मैच में ग्राम वन समिति देवगांव को विजेता ट्रॉफी प्राप्त हुई!वन विभाग के स्टाफ के साथ क्रिकेट प्रेमियों खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया!वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम में रजिस्टर कर वन अग्नि को रोकने के लिए सहयोग की अपील की गई!इस दौरान वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा,डिप्टी रेंजर महंत सिंह परिहार, गजेंद्र सिंह नाग, हरप्रसाद बर्मन, प्रशांत कुमार, अश्वनी शर्मा, अनिल यादव, सनोद कोल, अजय तिवारी, कमल कुमार सहित गणेश तिवारी एवं रीठी के क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे!