गुना बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की सहायता
जबलपुर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार गुना जिले में गत दिनों हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को 50– 50 हजार रूपए एवं मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना के तुरंत बाद मृतकों के परिजनों एवं घायलों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए थे।। गुना जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने शनिवार को अस्पताल पहुँचकर 16 घायल व्यक्तियों से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर घायलों को 50– 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। प्रभारी कलेक्टर ने दो मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक प्रदान किये। दुर्घटना के अगले ही दिन रेडक्रॉस के माध्यम से 5 – 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपचाररत घायल व्यक्तियों को प्रदान की गई थी।
प्रभारी कलेक्टर श्री कौशिक ने बताया कि 11 मृतक व्यक्तियों के डीएनए रिपोर्ट फोरेंसिक जाँच के लिये ग्वालियर भेजी गई है। फोरेंसिक लैब के प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी की जाँच रिपोर्ट संबंधी कार्यवाही 3 जनवरी तक पूर्ण कर ली जायेगी, इसके लिये 6 वैज्ञानिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बस दुर्घटना में घायल जिन व्यक्तियों को 50 – 50 हजार रूपए की सहायता राशि दी गई है, उनमें रितु भील पत्नी विजय भील, निशा ओझा पत्नी अजय, अंकित कुशवाह पुत्र उमराव, सविता ओझा पत्नी सीता राम, सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल, कांता जाटव पत्नी कालूराम, दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश, चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह, विनीता ओझा पत्नी शिवचरण, मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह, करण सिंह पुत्र रामसिंह, श्री राम ओझा पुत्र मदन लाल, सुनील सेहरिया पिता राधेश्याम, गोरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार, हीरालाल पुत्र मोती बंजारा तथा सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार शामिल हैं। इसके साथ ही चिन्हित दो मृत व्यक्ति स्व्. मनोहर पुत्र भूरेलाल शर्मा एवं स्व. बीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र सीताराम यादव के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की राशि उनके परिजनों के खाते में भेजने की कार्यवाही की गयी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।