ओलंपियाड की परीक्षा से परखा गया विद्यार्थियों की दक्षता का आंकलन

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– सरकारी स्कूलों के प्राथमिक -माध्यमिक कक्षा के बच्चों की दक्षता को जांचने के लिए एक साथ चार विषयों की ओलंपियाड परीक्षा आयोजित हुई।पहले यह ओलम्पियाड परीक्षा जन शिक्षा केन्द्र स्तरों पर आयोजित की गई थी।जिसके बाद जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा विकासखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल मै शुक्रवार को आयोजित हुई।जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा दो दिवस आयोजित है।पहले दिवस शुक्रवार को 271 मै से 249 विद्यार्थी उपस्थित हुये!परीक्षा केंद्र का बीआरसी प्रशांत मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया।ओलम्पियाड परीक्षा मैं दूसरी से आठवीं तक के बच्चों की हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित की दक्षता का इम्तिहान हुआ।बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी शुक्रवार को कक्षा 2 से 3 वहीं 6 से 8 तक के पेपर अलग-अलग हुए।
साथ ही 17 जनवरी को कक्षा 4 से 5 व 6 से 8 के पेपर होंगे!बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिए गए।
ये है ओलंपियाड परीक्षा
विकासखण्ड स्त्रोत समन्यवक ने बताया कि ओलंपियाड एक ऐसी परीक्षा है जिसमें स्कूल के बच्चे शामिल होते हैं। इससे कक्षा दूसरी से आठवीं तक के बच्चों का गणित, विज्ञान, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को दक्षता जांची जाती है। यह परीक्षा छात्रों के समझने-सीखने का मूल्यांकन करती है। छात्रों को उनके साइंटिफिक रीजनिंग तथा लॉजिकल एबिलिटी के आधार पर जज किया जाता है ताकि आगे की पढ़ाई की रणनीति और सिलैबस को निर्धारित करने में सहायक होती है।जिला स्तरीय परीक्षा मैं चयनित होने वाले विद्यार्थी आगे अब राज्य स्तर तक जाएंगे।इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












