राम जन्म होते ही गूंजे राम नाम के जयघोष, मन्दिरो मैं हुई महाआरती,गूंजे बधाई गीत

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; कौशिल्या नन्दन प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को बड़े ही श्रद्धा, भक्ति ,जोश व उत्साह के साथ धूम-धाम से मनाया गया। रामनवमी के अवसर पर बुधवार को सुबह से ही मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं दोपहर में प्रभू का जन्म होने के साथ ही समूचा मंदिर परिसर राम नाम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। भगवान राम के जन्मोत्सव पर उनका पूरे विधान के साथ अभिषेक किया गया। इसके बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और भव्य आरती का आयोजन किया गया। भगवान के जन्म के शुभ अवसर पर महिलाओं ने गीत गाए।जन्म लये रघुरैया,अवधपुर मैं बाजे बधाइया।चला चली देखन अवध बहार ,रामजी जन्म लये है रे जैसे एक से बढ़कर एक बधाई गीत गाये गए। मंदिर परिसर में बड़ी तादाद में प्रभू की एक झलक पाने उत्सुक नजर आए। प्रभू की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान लघु वृंदावन धाम से शोभायात्रा निकाली गई।
देर शाम दीपो की रोशनी से लघु वृंदावन धाम जगमगा उठा व महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
इस दौरान नवनीत चतुर्वेदी, महेश पाठक,अर्पित अवस्थी,सीताराम मिश्रा, द्वारका मिश्रा,बाल्मीक मिश्रा,मनोज पाठक, कृष्णकांत पांडेय,ओमप्रकाश दुबे, सतेंद्र त्रिपाठी, रिंकू दुबे,उमेश पाठक सहित अन्य जनो की उपस्थिति रही।

घर घर होत बधाये ,ललना राम अवधपुर आये-

स्लीमनाबाद के प्रसिद्ध हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सब पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। ठीक दोपहर साढ़े बारह बजे आतिशबाजी ढोल नगाड़ों की ध्वनियों के बीच भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी के उदघोष सुनाई देने लगे। खचाखच भरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भगवान की स्तुति गाई तदुपरांत बधाई गीत गाये गए।। मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ बधाई गीतों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
घर घर होत बधाए ,ललना राम अवधपुर आए की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
वही बहोरीबन्द के मरही माता मंदिर मे भी कौशल्या नंदन रामलला का भव्यता व धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।चहुंओर हुई जय-जय श्रीराम की गूंज हुई व मंगलमय बधाई गीत गाये गए। प्रभु राम जी की पूजा अर्चना कर आरती की गई इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गय।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें