समय पर वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारीयों ने की काम बन्द हड़ताल,सड़कों पर फैली गंदगी आमजन परेशान
जबलपुर/सिहोरा : शासन द्वारा हर माह चुंगी छतिपूर्ती जारी करने में हो रही लेट लतीफी का हर्जाना नगर पालिका के कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। आधा महीना से अधिक गुजर जाने के बाद भी वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारियों के धैर्य का बांध फुट गया नाराज कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल का ऐलान करते हुए नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित नगर पालिका अध्यक्ष की विरोध में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में मुश्किल से परिवार का पालन पोषण कर पा रहे हैं ऐसे में हर माह वेतन में हो रही लेटलतीफी से कर्मचारी कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है।
विदित हो विगत डेढ़ साल से नगर पालिका की बिगड़ी माली स्थिति के पूरी तरह से पटरी पर नहीं आने के कारण हर माह वेतन भुगतान विलंब से हो रहा है। इस माह भी 20 दिन गुजर जाने के बाद पालिका के नियमित विनिमय कर्मचारियों का वेतन नहीं हो सका।
*1 दिन की हड़ताल से ही बिगड़े हालात*
गुरुवार को सफाई कर्मचारियों के काम पर ना आने का असर नगर में सड़कों पर फैले कचरे के रूप में देखने को मिला। जगह-जगह लगा कचरे का ढेर दिन भर वातावरण प्रदूषित करता रहा वहीं दोपहर में हुई बारिश से कचरा नालियों में जाने के कारण नालिया चौक हो गई और गन्दा पानी सड़क से बहता रहा।
*सफाई कर्मचारियों ने सोपा ज्ञापन*
कांग्रेस पार्षद दल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अनुविभागी अधिकारी सिहोरा के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप कर मांग की कर्मचारियों को प्रत्येक माह को 1 से 6 तारीखा तक वेतन दिया जाये ।नगर की बढ़ती आबादी को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती की जाये।सभी कर्मचारियों का बकाया एरीयर्स देते हुए हर महिने कर्मचारियों का पी.एफ. जमा करे एवं शासन द्वारा कर्मचारी को दिया जाने वाला मंहगाई भत्ता 2225 रूपये दिया जाये। ज्ञापन सोपते समय कांग्रेस पार्षद दल के राजेश चौबे आलोक पांडे ममता गोटिया बम्होरी बाले के अलावा संघ के अध्यक्ष राजा नहर सहित अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनका कहना है,
चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि जारी न हो पाने के कारण नियमित विनिमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान लंबित था। शाम को चुंगी क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त होने पर कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया गया है।
जयश्री चौहान
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
सिहोरा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।