15 दिन बंद रहेंगी आंगनबाड़ी.बच्चों को दिया जायेगा टेक होम राशन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में एक जून से पन्द्रह जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचासन स्थगित कर दिया गया है । इस दौरान तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को टेक होम राशन प्रदान किया जायेगा ।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एम एल मेहरा के मुताबिक गर्मी और लू को देखते हुये जिले में पन्द्रह दिनों के लिये आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का यह निर्णय कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार लिया गया है । उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ियों का संचालन स्थगित रहने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका अपने केंद्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य एवं रिकार्ड संधारण, गृह भेंट आदि कार्य पूर्ववत नियमित रूप से संपादित करेंगी ।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now


इस ख़बर को शेयर करें