सिहोरा में रेलवे ब्रिज के पास घायल मिले अज्ञात युवक की मेडकिल में मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : रेलवे ब्रिज के पास घायल अवस्था मे मिले अज्ञात युवक को पुलिस ने सिहोरा सिविल अस्पताल पहुँचाया जहां से डॉक्टरों ने मेडकिल रिफर कर दिया गया, लेकिन मेडिकल  में डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर मामले को जांच में लेते हुए मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास सुरु कर दिए हैं।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनाॅक 12-5-25 को प्रातः 5-30 बजे पिपरिया गाॅव रेल्वे ब्रिज के पास एक व्यक्ति के घायल अवस्था मे पडे होने की सूचना पर पहुंची डायल 100 को एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 35 वषर् का घायल अवस्था मे मिला जिसे तत्काल सिहोरा अस्पताल ले जाया गया जहाॅ से घायल को मेडिकल कालेज रिफर करने पर मेडिकल कालेज ले गया गया जहाॅ डाक्टर ने चैक कर अज्ञात पुरूष को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।


इस ख़बर को शेयर करें