
आगामी दो दिनों में आईपीएल कंपनी की 2600 मी.टन यूरिया की रैक कछपुरा में लगने की संभावना
जबलपुर, किसानों को अपनी फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए फसल की विभिन्न अवस्थाओं में उर्वरकों की आवश्यकता होती है। जिले में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उप संचालक कृषि डॉ. एस. के. निगम के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल 23 हजार 498 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। इनमें यूरिया 6 हजार 449.50 मीट्रिक टन, डीएपी 4 हजार 396.29 मीट्रिक टन, एमओपी 622.50 मीट्रिक टन, एनपीके 2 हजार 668.10 मीट्रिक टन एवं एसएसपी 9 हजार 361.65 मीट्रिक टन शामिल हैं।उप संचालक कृषि ने बताया कि विपणन संघ तथा सहकारी समितियों के पास यूरिया 1 हजार 652.47 मी.टन, डीएपी 963.80 मी.टन एवं एनपीके 642.53 मी.टन उपलब्ध है। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में यूरिया 3 हजार 247.37 मी.टन, डीएपी 1667.44 मी. टन एवं एनपीके 1 हजार 559.73 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गतवर्ष 30 हजार 041.07 मी.टन यूरिया के विरूद्ध इस वर्ष 29 हजार 881.61 मी.टन यूरिया, 9 हजार 532.10 मी. टन डीएपी के विरूद्ध 8 हजार 303.20 मी. टन डीएपी एवं 4 हजार 388.83 मी.टन एनपीके के विरूद्ध 6 हजार 799.75 मी. टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है।इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए जिले में लगातार उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। कछपुरा रैक पाइंट पर आईपीएल कम्पनी की 2600 मी.टन डीएपी की रैक लग चुकी है। इससे जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों में उर्वरक पहुँचाया जा रहा है। इसके साथ ही झुकेही कटनी में एचयूआरएल कंपनी की 1 हजार 323 मी.टन, ब्रम्हपुत्र कम्पनी की 2 हजार 600 मी. टन तथा कृभको कंपनी 2600 मी.टन यूरिया लग चुकी है। इससे जिले के सिहोरा एवं मझौली डबल लॉक केन्द्रों को आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों में आईपीएल कंपनी की 2600 मी.टन यूरिया की रैक कछपुरा में लगने की संभावना है। जिससे जिले को यूरिया की आपूर्ति की जाएगी। जिले में पर्याप्त मात्रा में एमओपी एवं एसएसपी उपलब्ध है तथा जिले को पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।