जबलपुर में एक साल से रह रही विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन वापसी
जबलपुर :पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर विदेशी मूल की वृद्ध महिला की आज वतन वापसी हुई,विदेशी महिला भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाने भारत आयीं थीं और पिछले 1 वर्ष से जबलपुर के बरगी कस्बे में एक किराये के मकान में रह रही थीं ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इस वजह से नहीं जा पा रहीं थीं वापस अपने वतन
थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा उम्र 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आकर भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी जो विगत करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी, जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया था, आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी हेतु सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी, जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया के द्वारा सभी आवश्यक कर्यवाहियॉ प्राथमिकता के आधार पर करते हुये श्रीमती वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट करा कर चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक श्रीमति सरिता पटेल, आरक्षक विपुल एवं मयंक के साथ श्रीमति वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भिजवाकर, आज दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।