जबलपुर में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी अमित खम्परिया गिरफ्तार

जबलपुर:करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,अमित के खिलाफ के थाना संजीवनी नगर एवं थाना मदनमहल में पंजीबद्ध प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर तथा जिला मण्डला के नैनपुर थाने में पंजीबद्ध प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट ने किया था कुल 1 लाख रूपये का ईनाम उद्घोषित किया था।
1 लाख रूपये के ईनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रकरणों में फरार आरोपियों, एवं फरार वारंटियों तथा उद्घोषित ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें जिले व जिले/राज्य से बाहर रवाना करते हुये अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 पल्लवी शुक्ला, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना संजीवनी नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा फरार 1 लाख रूपये के ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को गिरफ्तार किया गया है ।उल्लेखनीय है कि थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी, , अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि तथा थाना मदन महल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 भादवि के प्रकरण में आरोपी अमित खम्परिया पिता अनुरूद्ध खम्परिया निवासी दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर का फरार था।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि के प्रकरण में 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 141/2022, एवं 134/2022 तथा थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा के उपरोक्त प्रकरणों में फरार आरोपी अमित खम्परिया पर उद्घोषित ईनाम राशि में अभिवृद्धि हेतु अनुशंसा करने पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी में 30 हजार रूपये के नगद पुरूकार तथा थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 86/22 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 भादवि के प्रकरण में 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कत करने की उद्घोषणा की गयी ।इसी प्रकार पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जो बालाघाट द्वारा भी जिला मण्डला के धोखाधडी के प्रकरण में फरार अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कत करने की उद्घोषणा की गयी थी।आरोपी अमित खम्परिया की तलाश हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। दौरान पतासाजी के अमित खम्परिया के नागपुर में होने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम के नेतृत्व में एक टीम द्वारा नागपुर के थाना वथोडा क्षेत्र में दबिश देते हुये अमित खम्परिया पिता अनुरूद्ध खम्परिया निवासी दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी अमित खम्परिया को थाना संजीवनी नगर एवं थाना मदनमहल के प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।अमित खम्परिया के विरूद्ध पंजीबद्ध हैं कुल 17 अपराध 1-जिला कटनी – 1 अपराध-* थाना विजय राघवगढ थाने में अपराध क्रमांक 220/2016 धारा 379, 120 बी 34 भादवि, 21 अवैध उत्खनन अधिनियम ,2- जिला उमरिया- 3 अपराध* – थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 20/2013 धारा 294,323,324,506,34 एवं अपराध क्रमांक 65/2013 294, 506, 34 भादवि, तथा थाना कोतवाली में 302, 120बी, 307, 34 भादवि,3- जिला मण्डला – 4 अपराध* – थाना खटिया में अपराध क्रमांक 25/2011 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि एवं अपराध क्रमांक 22/2011 धारा 420, 446, 448, 471, 474 भादवि, थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 60/2023 एवं अपराध क्रमांक 488/2022 धारा 205,417,419,420,466,467,471,506,120बी,34 भादवि ,4- जिला जबलपुर – 9 अपराध-* थाना मदनमहल में अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 420, 406, 447, 448, 471, 474, 109,, 112, 114,120 भादवि, एवं अपराध क्रमांक 44/2020 धारा 188 भादवि का , तथा थाना भेडाघाट में अपराध क्रमांक 269/2010 धारा 147, 148, 149, 325, 307 भादवि तथा थाना गढा में अपराध क्रमांक 413/2017 धारा 294,323,506,341, 34 भादवि, एवं थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 322/2020 धारा 188, 269, 270 एवं अपराध क्रमांक 471/2018 417, 468,120 बी भादवि, तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमांक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी, अपराध क्रमंाक 11/2024 धारा 420, 409, 506, 386,120बी भादवि ।
उल्लेखनीय भूमिका– लंबे समय से फारार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी ,चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी धनवंतरी नगर में पदस्थ आरक्षक रजनीश यादव, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डे, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक त्रिलोक पारधी, सायबर सेल के आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















