राजस्‍व अधिकारियों को थानों का आबंटन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नि‍युक्‍त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को पुलिस थानों का आबंटन किया है। श्री सक्‍सेना ने इन अधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(1) के तहत कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की शक्तियां भी प्रदान की है।जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रभारी तहसीलदार कलेक्‍टर कार्यालय श्रीमती नीलिमा राजलवाल को केंट, गोराबाजार, ओमती, सिविल लाईन, हनुमानताल एवं लार्डगंज थाना आवंटित किया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार अधारताल श्रीमती नीलू बागरी को अधारताल, गोहलपुर, कोतवाली, माढ़ोताल एवं विजय नगर, नायब तहसीलदार गोरखपुर प्रजीत बंसोड को गोरखपुर, मदन महल एवं गढ़ा, प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर चेतराम पंधा को संजीवनी नगर, प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर रमेश कोष्‍टी को ग्‍वारीघाट, भेड़ाघाट एवं तिलवारा, नायब तहसीलदार रांझी आदर्श जैन को रांझी, घमापुर, खमरिया एवं बेलबाग, नायब तहसीलदार जबलपुर रविन्‍द्र पटेल को बरेला एवं बरगी, प्रभारी नायब तहसीलदार पाटन जय सिंह धुर्वे को पाटन एवं कटंगी, प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा महेश कुमार सोलंकी को शहपुरा, चरगवां एवं बेलखेड़ा, प्रभारी नायब तहसीलदार सिहोरा जयभान शाह उइके को सिहोरा, खितौला, गोसलपुर एवं मझगवां, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मझौली राजेश मिश्रा को मझौली, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख पनागर सरफराज अली को पनागर तथा प्रभारी नायब तहसीलदार कुंडम कल्‍याण स‍िंह क्षत्री को कुंडम थाना आवंटित किया गया है।आदेश के अनुसार थाना अजाक (बड़ी ओमती) के प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही के प्रकरण रांझी तहसील के कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष तथा महिला थाना (मदन महल) के प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही के प्रकरण मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील गोरखपुर के कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किये जायेंगे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें