भारत में रहने वाले सभी हिन्दू,आनंद अग्रहरि

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :विगत दिवस शनिवार के दिन सिहोरा में आरएसएस का पथ संचलन निकला,इस दौरान एक ही गणवेश एंव पंक्ति में सैकड़ों स्वयंसेवक चल रहे थे जिनके ऊपर जगह -जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की।तो वहीँ धर्म की रक्षा करने के साथ भारत माता को परम वैभव तक पहुचाना एंव मानव के कल्याण की भावना को लेकर ही सौ वर्ष पहले डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी उक्ताशय के उदगार मुख्य बक्ता आनंद अग्रहरि विभाग प्रचारक जबलपुर ने अरुणाभ घोष स्टेडियम में सैकड़ों स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।मंच में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अश्वनी कुमार पाठक,जिला संघ चालक अम्रत सिंह बालरे,नगर संघ चालक किशन साहू भी उपस्थित थे।

भारत में रहने वाले सभी हिन्दू

मुख्य वक्ता ने आगे कहा संघ का यही मानना है कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज भारत के बारे में सोचे भारत में रहने वाले सभी हिन्दू है समाज को जागृत करने का कार्य संघ करता आ रहा है विदेश में कोई जाता है तो वहां हिन्दुस्तान के नाम से ही जाना जाता है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अश्वनी कुमार पाठक ने कहा संघ का निर्माण सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में सभी की भागीदारी तय करने के उद्देश्य से किया गया था। समाज के प्रति प्रतिबद्धता,स्वदेशी भावना,नागरिकता बोध,पर्यावरण संरक्षण,समाजिक समरसता के लिए भी संघ लगातार कार्य कर रहा है। संचालन नगर कार्यवाह बालमुकुंद पटेल ने किया।

इन मार्गों से होकर निकला पथ संचलन

संघ के शताब्दी वर्ष पर सिहोरा नगर का विशाल पथ संचलन अरुणाभ घोष स्टेडियम से प्रारम्भ होकर गौरी तिराहा,पुराना बस स्टैंड,बाबाताल हरदौल मंदिर,मैना कुआं,सरावगी मोहल्ला,कालभैरव चौक,झंडा बाजार,आजाद चौक से होकर निकला जो शुभारंभ स्थल पर संपन्न हुआ।

जगह जगह मातृशक्ति ने की पुष्प वर्षा

एक ही गणवेश एंव पंक्ति में चल रहे सैकड़ों स्वयंसेवको के ऊपर पर संचलन में गौरी तिराहा, पुराना बस स्टैंड,विधायक कार्यालय,सिविल कोर्ट के पास,बाबाताल,मैना कुआं,झंडा बाजार, आजाद चौक सहित सम्पूर्ण मार्ग में पहले से पंक्ति में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा की । संचलन की खास बात यह थी की नगर की विभिन्न टोली के दर्जनों छोटे छोटे बच्चों ने गणवेश में रहकर इसमें हिस्सा लिया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें