22 जुलाई से सभी तहसीलों में लगेंगे पूर्णकालिक राजस्‍व न्‍यायालय,कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी राजस्‍व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, वसूली, फार्मर रजिस्‍ट्री, नक्‍शा तरमीम, अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार के प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। बैठक में आरसीएमएस व सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण करने के भी निर्देश दिये। 

22 जुलाई से करें विशेष फोकस 

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने विशेष रूप से कहा कि 22 जुलाई से सभी तहसीलों में पूर्णकालिक राजस्‍व न्‍यायालय लगेंगे। सभी संबंधित अधिकारी सुबह 10 बजे अपने न्‍यायालय पहुंचेंगे और प्रकरणों का निराकरण करेंगे। साथ ही प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्यशाला भी करें। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण के लिए 22 जुलाई से विशेष फोकस करें। धारणाधिकार के प्रकरणों पर निराकरण करने में तत्‍परता दिखायें। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि शासकीय जमीन में जहां-जहां अतिक्रमण हैं, उसे शीघ्रता से हटायें। अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। स्‍कूलों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्‍होंने कहा कि सभी पटवारी अपने-अपने मुख्‍यालय में रहें और अपने कर्त्‍तव्‍यों का ईमानदारी से पालन करें।

 


इस ख़बर को शेयर करें