प्राथमिक केन्द्र बाकल मै सभी जरूरी स्वास्थ्य कराई जाएंगी मुहैया

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल मै मंगलवार को विधायक प्रणय प्रभात पांडे एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक डॉ आरके पंडित की उपस्थिति जन आरोग्य समिति  की बैठक का आयोजन किया गया!जिसमें नगर एवं क्षेत्र के समाजसेवी जनों की उपस्थित हुए!बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द मे पदस्थ  डॉ अनुराग शुक्ला द्वारा अस्पताल परिसर में चारों तरफ बाउंड्रीवाल,पेयजल व्यवस्था, जर्जर कमरों के नवीनीकरण, नवीन कमरों के निर्माण, ड्यूटी रूम,ड्रेसिंग रूम सहित स्टाफ बढ़ाने की मांग की!साथ ही अस्पताल परिसर में लगे विद्युत पोल को भी शीघ्र हटाने की बात कही! जिसका बैठक में उपस्थित सभी ने सहमति जताई !विधायक प्रणय पांडे ने बैठक में उपस्थित सभी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल को अपडेट करने सहयोग की बात रखी!
साथ ही स्वयं मृत्यु उपरांत शव को रखने बाड़ी फ्रीजर स्वयं कि निजी राशि खर्च कर देने कि बात कही साथ ही बैठक मै ही 51 हजार रूपये कि राशि नगद दी!साथ ही बैठक मै उपस्थित जनों ने भी ठंडा पेयजल हेतु वाटर कूलर ओर ग्रीष्मकाल समय के लिए गर्मी से राहत प्रदान करने तीन कूलर,दो ऐसी ओर बैठने के लिए स्टील चेयर उपलब्ध करने को कहा!नवीन कमरे के निर्माण के लिए सरपंच मनोज पटैल द्वारा जमीन उपलब्धता कि बात कही गईं!वही अन्य जनों के द्वारा बाउंड्री बाल निर्माण के साथ वाटर सप्लाई वाशिंग मशीन,इनवर्टर सफेद चादर सहित कार्यों के लिए लगभग चार लाख रुपए की राशि एकत्रित कर प्रदान करने कि बात रखी गईं !इस दौरान थाना प्रभारी प्रतीक्षा चंदेल,वरिष्ठ नागरिक डॉ आरके पंडित, सुरेंद्र सिघई,सुरेश चंद जैन, रमेश चंद जैन,मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सरपंच मनोज पटेल, अमर सिंह पटेल, राजेश चौधरी, जालिम पटेल, मुकेश सराफ, कमलेश सेन, नीलेश जैन,  नारायण सिंह पटेल, जवाहर पटेल,जीतू राय, संतोष विश्वकर्मा,रफीक खान,अजय तिवारी, प्रखर मोदी,विनीत सिंघई, नीतीश अग्रवाल सहित अन्य जनों कि उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें