खितौला स्थित दो उर्वरक प्रतिष्ठानों का कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कृषि अधिकारियों द्वारा आज शनिवार को सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत खितौला स्थित प्रकाश कृषि केंद्र एवं आशा ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठानों में पीओएस मशीन में दर्ज उर्वरक के स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया गया तथा रिकॉर्ड बुक, स्टॉक पंजी एवं बिल बुक का निरीक्षण किया गया। कृषि अधिकारियों द्वारा प्रकाश कृषि केंद्र में उर्वरक विक्रय लाइसेंस में कंपनी के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट को संलग्न किए बिना एसएसपी तथा आशा ट्रेडर्स में यूरिया एवं पोटाश का विक्रय करना पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रकाश उर्वरक केंद्र द्वारा मूल्य सूची का प्रदर्शन भी नहीं किया गया। कृषि अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता परीक्षण के लिए एसएसपी दानेदार एवं एसएसपी पाउडर के दो सैंपल भी लिए गए हैं। निरीक्षण की कार्यवाही अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे एस राठौर ने की।  


इस ख़बर को शेयर करें