3 जनवरी को महाकौशल कॉलेज में अग्निवीरवायु सेमीनार का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल स्वशासी महाविद्यालय में शुक्रवार 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे से अग्निवीरवायु सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने बताया कि सेमिनार में विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में जीवन शैली, चयन प्रक्रिया एवं कॅरियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय समन्वयक प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि सेमिनार में 17 से 21 वर्ष की आयु के कक्षा दसवीं से बारहवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, आईटीआई या तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं को शामिल किया जाएगा। सेमिनार के बाद भारतीय वायु सेवा से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें