जबलपुर कलेक्टर की कार्यवाही के बाद एमआरपी रेट में शराब बेचने मजबूर हुए ठेकेदार,लेकिन पैकारी पर कब होगी कार्यवाही?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शायद ही ऐसा पहली बार हुआ होगा जब शराब के विक्रय और अवैध शराब पर नकेल कसने की जिम्मेदारी निभाने वाला विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा और जबलपुर केलक्टर  दीपक सक्सेना ने प्राप्त हो रहीं शिकायतों के आधार पर गुप्त रूप से राजस्व विभाग को लगाकर जानकारी निकाली और 20 से ज्यादा शराब दुकानों पर कार्यवाही की गई जिसका असर आज जबलपुर जिले सभी शराब दुकानों में देखने को मिल रहा है,नतीजन आज सभी ठेकेदारों द्वारा एमआरपी रेट पर ही शराब की बिक्री की जा रही है। हलाकि इस बात की जानकारी आबकारी विभाग को भलीभांति थी लेकिन आबकारी विभाग जानकर भी मूकदर्शक बना रहा और आज भी पैकारी के रूप में बिकने वाली अवैध शराब के मामले में भी पूरी जानकारी रखते हुए मूकदर्शक बना है।हम बात कर रहे हैं सिहोरा ,खितौला और मझौली थाना क्षेत्रों की नतीजन आज सिहोरा और मझौली के लगभग सभी गांवो में पैकारी के रूप में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है,हलाकि इस बात की जानकारी आबकारी विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को भी पता है ,लेकिन आबकारी जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नहीँ करता सूत्रों की मानें तो ज्यादा शिकायत हुई तो आबकारी विभाग द्वारा रश्म अदायगी कर दी जाती है।

यहां बिक रही धड़ल्ले से अवैध शराब 

गांव- गांव पैकारी के रूप में अवैध शराब बिक रही है,सूत्रों की मानें तो मझौली तहसील के ,दर्शनी ,मरहटी, टोला,हरदुआ बंधा,गंजताल ,मोहसाम,मोहला,मड़ई ,छपरा ,डुंडी ,मजोली, दोनी पटोरी,बिछी ,लडोई लोहारी,नंदग्राम के ढाबा में अवैध शराब पैकारी के रूप में धड़ल्ले से बिक रही है,इसी तरह  खितौला के मरहा बरेली, दरौली ,घुघरा ,मढ़ा,हरगढ़ ,सरदा,सहित अन्य ग्रामों में पैकारी के रूप में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री जारी है ।सज्जन नागरिकों ने जबलपुर कलेक्टर से अपील की है की इन ग्रामों में भी अवैध शराब की जांच करवाने के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही करें साथ ही सबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पर भी कार्यवाही करें ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।

 


इस ख़बर को शेयर करें